Sunday, March 16, 2025
चंदवालातेहार

चंदवा: नहाने के दौरान भुसाड़ नदी पर बने बांध में डूबने से बच्चे की मौत

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी ग्राम में रविवार की शाम लगभग 4 बजे भुसाड़ नदी पर बने बांध में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।

मृत बच्चे की पहचान कुजरी गांव निवासी टुन्नू खान के 8 वर्षीय पुत्र समर खान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बच्चा भुसाड़ नदी पर बने बांध में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जहां से वह वापस नहीं लौट सका और डूबने से उसकी मौत हो गयी।

हालांकि घटना के बाद परिजन आनन्-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुए हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।