बूढ़ा पहाड़ से सटे जंगल में माओवादियों द्वारा छिपा कर रखी गोलियां और स्टेनगन बरामद
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : सुरक्षा बलों को माओवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर थाना क्षेत्र के तनवाई जंगल से पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और एक देसी स्टेनगन बरामद की है।
यह जानकारी सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू, असिस्टेंट कमांडेंट राकेश कुमार सहाय ने प्रेस वार्ता में दी।
कमांडेंट ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने तनवाई इलाके में भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र छिपाए हैं। इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन की डी कंपनी, जिला पुलिस बल डॉग स्कॉट और बम निरोधक दस्ते ने जंगल में छापेमारी की।
इस दौरान बूढ़ा पहाड़ से सटे तनवाई जंगल में 315 बोर की 781 गोलियां और 303 बोर की 24 जिंदा गोलियां व एक बंदूक बरामद हुई। बरामद गोली व बंदूक घनी झाड़ियों के नीचे जमीन में दबा हुआ था।