पलामू सांसद के प्रयास से बरकाकाना-वाराणसी BDM पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू
BDM passenger train news
लातेहार : पलामू सांसद बीड़ी राम के प्रयास से लंबे समय से बंद बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया है। यह ट्रेन 3 राज्यों से होकर गुजरती है। बरकाकाना से ट्रेन खुलकर लातेहार, पलामू होते बिहार के रोहतास एवं कैमूर के रास्ते वाराणसी पहुँचती है।
पलामू सांसद बीडी राम ने बताया कि यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर 63557-63558 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड से पत्राचार किया गया था। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया।
बता दें कि बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन हफ्ते भर चलती है। यह बरकाकाना जंक्शन से वाराणसी जंक्शन तक जाती है। तीन राज्यों का सफर यह ट्रेन 15 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है। इस रूट पर कुल 63 स्टेशन है। इस ट्रेन के शुरू होने से रेलवे के दैनिक यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन का परिचालन किये जाने की खबर से यात्रियों में खुशी है।
BDM passenger train news