Thursday, November 7, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल हुए बरवाडीह प्रखंड के कुटमू निवासी मंटू पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सोमवार को कुटमू चौक पर उन्हें बाइक ने टक्कर मार दी थी। सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

विधायक रामचंद्र सिंह ने युवक की मौत पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि युवक की मौत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सड़क दुर्घटना में मृत्यु बहुत ही दुखद है। मंटू पासवान के परिवार के सदस्यों को सरकारी शासन के तहत पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- रामनवमी और सरहुल को लेकर गाइडलाइन जारी, पाबंदियों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति