Monday, December 2, 2024
बरवाडीहलातेहार

सब्जी उतारने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे मजदूर की इंजन की चपेट में आने से मौत

Barwadih Railway Station

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : शुक्रवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन अंतर्गत पीडब्ल्यूआई कार्यालय के पास यार्ड में एक मालगाड़ी के शंटिंग के दौरान इंजन की चपेट में आने से भीम नाम के एक मजदूर की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के यार्ड में शंटिंग के दौरान मजदूर भीम यात्री ट्रेन से सब्जियां उतारकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान वह गलती से गुजर रही मालगाड़ी के पास से गुजरने लगा और मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा रेलवे के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सेन वर्मा को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने जांच के बाद मजदूर भीम को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद आरपीएफ उपनिरीक्षक आलोक आनंद ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाल्टनगंज भेज दिया है।

देखें वीडियो :-

इसे भी पढ़ें :- झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 8 ब्लास्ट से थर्राया इलाका

Barwadih Railway Station