लातेहार शहर में भी डायमंड रिंग्स व महाराजा मिक्सचर की खरीद बिक्री पर रोक
लातेहार : अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार ने नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लातेहार अनुमंडल क्षेत्र के सभी खाद्य सामग्री दुकानदारों व व्यवसायियों को अगले आदेश तक डायमंड रिंग्स और महाराजा मिक्सचर की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया है। डायमंड रिंग्स या महाराजा मिक्सचर बेचते पाए जाने पर उक्त दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
चंदवा प्रखंड के परसाही गांव में पैकेटबंद नाश्ता खाने से 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसमें से 2 लड़कियों की मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि डायमंड रिंग्स और महाराजा मिक्सचर खाने से बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उक्त खाद्य सामग्री का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।