Breaking :
||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

महुआडांड़ में अगले आदेश तक डायमंड रिंग्स व महाराजा मिक्सर की खरीद बिक्री पर पाबंदी

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड के परसाही गांव के दो बच्चों की पैकेट बंद खाद्य सामग्री खाने से मौत हो गई है, बाकी दो का इलाज चल रहा है। इन बच्चों के माता-पिता ने बताया कि डायमंड रिंग्स और महाराजा मिक्सर जैसे पैकेज्ड फूड आइटम्स के सेवन से उनके बच्चों की तबीयत खराब हो गई। दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

इस संबंध में महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन क्रमांक 90 एवं दिनांक 8/6 2022 में निर्देश जारी किया गया है कि महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाद्य विक्रेताओं एवं व्यापारियों को सतर्कता हेतु निर्देशित किया जाता है कि डायमंड रिंग्स और महाराजा अगले आदेश तक मिक्सर को न तो खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। खरीद-बिक्री करते पाए जाने पर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वही दूसरा पत्र जारी कर कहा गया है कि अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विशेष निगरानी रखने के लिए आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वह पैकेटबंद खाद्य सामग्री का उपयोग एक्सपायरी डेट और पैकेज्ड की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही सुनिश्चित करें।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके साथ ही सभी थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान नकली खाद्य पदार्थों की समाप्ति तिथि या भंडारण और बिक्री के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सामग्री एफएसएसआई मानक के अनुसार बेची जाए। फिर संबंधित विक्रेताओं से संपर्क किया जाएगा। संबंधित धाराओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसे गंभीरता से लेने की बात कही जा रही है। साथ ही जरूरी निर्देशों को समझने को भी कहा है।