Monday, November 11, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ के युवा पत्रकार सड़क दुर्घटना में घायल, रांची रेफर

लातेहार : बालूमाथ के युवा पत्रकार कौशर अली उर्फ ​​नन्हे सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में उनका दाहिना पैर टूट गया है। डॉक्टर के मुताबिक पैर का ऑपरेशन किया जाएगा और प्लेट लगाई जाएगी।

बताया जाता है कि कौशर अली अपनी बाइक से बालूमाथ स्थित हिंदुस्तान ढाबा से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रेंज कार्यालय के सामने एनएच 22 रोड को कालीकरण के बाद घेराबंदी किए गए रस्सी के घेरे में आकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कौशर अली को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे में घायल हुए कौशर अली को तुरंत बालूमाथ के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर अशोक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।

बालूमाथ समेत जिलेभर के पत्रकारों ने हादसे में घायल पत्रकार कौशर अली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।