Saturday, December 14, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनाग ग्राम में छापामारी कर अवैध कोयला कारोबारी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी ग्राम निवासी अमरेश यादव का पुत्र संतोष यादव है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अवैध कोयला कारोबारी के विरुद्ध बालूमाथ थाने में भारतीय दंड विधान की धारा के तहत कांड संख्या 161/2022 दर्ज की गयी थी। जिसके आलोक में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस छापामारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार, नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।