Friday, February 14, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ सीएचसी की ANM ने प्रसव कराने के एवज में फिर मांगे पैसे, उपायुक्त के दरबार में शिकायत

Balumath news ANM

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम निवासी सुरेश साव ने लातेहार उपायुक्त अबु इमरान को आवेदन देकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। आवेदन में सुरेश साव ने फीस मांगी की गुहार भी लगाई है।

दिये गए आवेदन में कहा है कि मैं अपनी बहु सुमन कुमारी पति विपिन कुमार को लेकर बुधवार को प्रसव पीड़ा के बाद बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां प्रसव होने के बाद ड्यूटी में तैनात एएनएम रीना कुमारी ने कहा कि प्रसव कराने का 1000 फीस है।

इसपर पीड़ित ने कहा कि मेरे पास 500 ही है तो एनएम रीना कुमारी ने 500 ले लिया और 500 बाद में पहुंचाने की बात कही। गुरुवार की सुबह सुरेश साव 500 अपने परिजनों से मांगने पहुंचा। पैसा की व्यवस्था नहीं होने पर उसने उपायुक्त को आवेदन देकर 500 रुपये माफ करने की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि ये वही एएनएम रीना कुमारी हैं जिन्होंने पिछले दिनों सेरेगड़ा के एक व्यक्ति को अवैध गर्भपात के एवज में पैसे वसूलने का आरोप लगा था। पीड़ित ने उपायुक्त से इस बात की शिकायत भी की थी। जिसके बाद जिसके बाद उपायुक्त द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। जिसका रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया और दूसरा मामला सामने है।

इस संबंध में सिविल सर्जन हरेनचंद्र महतो महतो ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कारवाई की जाएगी।

Balumath news ANM