बालूमाथ: पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : गुप्त सूचना के आधार पर 10 अप्रैल को बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव के नेवाड़ी टोला में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार हत्यारा नेवाड़ी टोला निवासी राम अवतार लोहरा का पुत्र अर्जुन लोहरा है। जिस पर अपनी पत्नी सरस्वती देवी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोप है।
बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में बालूमाथ थाना का मामला संख्या 65/2022 दर्ज किया गया है। जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर आज लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें :- लोहरदगा में फिर तनाव, मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को जबरन कराया बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, अनुसंधानकर्ता रवि कुमार के साथ हवलदार राम सुरेश राय, कांस्टेबल उपेंद्र ठाकुर और कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें