Wednesday, January 15, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ बस पड़ाव की व्यवस्था होगी दुरुस्त : जिला परिषद उपाध्यक्ष

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ बस पड़ाव की व्यवस्था होगी दुरुस्त। उक्त बातें लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने कही।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सर्वप्रथम शौचालय का जीर्णोद्धार, पानी की व्यवस्था के लिए प्राक्कलन तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे लेकर टेंडर निकली जाएगी और साथ ही साथ बालूमाथ के अंचलाधिकारी को बस पड़ाव में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देशित किया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही संवेदक को अनिवार्य रूप से बस स्टैंड की साफ-सफाई रखने के लिए निर्धारित निर्देशित किया गया। संवेदक को कहा गया है कि बस स्टैंड बनने के बाद ही बसे बालूमाथ के मुख्य मार्ग पर विभिन्न जगहों पर वाहन रोक कर यात्री उठाए जा रहे हैं। वैसे यात्री बसों पर प्रावधान के अनुसार जुर्माना लगाया जाय।

मालूम हो कि लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने जिला परिषद की बैठक में बालूमाथ बस पड़ाव की खराब स्थिति को देखते हुए मामला उठाया था।