बालूमाथ प्रखंड झामुमो सचिव की बाइक चोरी, मामला दर्ज
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड झामुमो के सचिव परमेश्वर गंझू की बाइक चोरी चली गई है। जिस संबंध में परमेश्वर गंजू ने बालूमाथ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है l
आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह कुछ कार्यों को लेकर अपने पुत्र के साथ बालूमाथ के जोगियाडीह जंगल गया था। जहां पर उन्होंने बाइक को खड़ी कर कुछ दूरी पर जाकर घरेलू उपयोग में लाने के लिए सखुआ का पत्ता तोड़ने लगे। जब थोड़ी देर बाद वे अपनी खड़ी बाईक स्थल पर आया तो बाइक गायब थी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जिसकी खोजबीन उन्होंने काफी की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसे देखते हुए उन्होंने आज सोमवार को बालूमाथ थाना में अपने हीरो होंडा सीडी डीलक्स JH01 एचएल 7302 की चोरी हो जाने संबंधी मामला दर्ज कराया। इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने परमेश्वर गंझू की लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।