Saturday, October 5, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ अंचल अमीन बीच सड़क पर करा रहे अवैध निर्माण, अपनी जमीन बताकर ग्रामीणों का रोका रास्ता

Balumath anchal amin illegal construction

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिजन टोला बड़का बालूमाथ (गंझू टोला) सेरेगड़ा पक्की सड़क को मुरपा रोड पक्की सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।

बालूमाथ ग्राम प्रधान सह अंचल अमीन भुनेश्वर साव द्वारा पीसीसी रोड को अपनी जमीन बताकर दोनों तरफ दीवार बनाकर सड़क को घेरा जा रहा है। यहां पूर्व में भी ग्रेड वन रोड पिछले कई वर्षों से था, जिसे हाल ही में डीएमएफटी फंड से पीसीसी का निर्माण कराया गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था उस समय किसी ने विरोध नहीं किया। अब जबकि सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है तो अपनी जमीन बताकर बीच सड़क में अवैध निर्माण करना समझ से परे है।

गंझू टोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त लातेहार अबु इमरान और बालूमाथ अंचल अधिकारी से मामले की जांच कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के आने-जाने का रास्ता न रोकें और गंझू टोला के ग्रामीणों के साथ न्याय करें।

Balumath anchal amin illegal construction

इसे भी पढ़ें :- आरपीएफ ने फर्जी तरीके से E-टिकट बनाने के आरोप में कैफे संचालक को किया गिरफ्तार