दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ के अलावे एसडीपीओ दिलु लोहरा, जिप सदस्य सन्तोषी शेखर व थाना प्रभारी श्री निवास सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बैठक में बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से निपटने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से ततपर है। वही पूजा समिति कभी भी प्रखंड प्रशासन की जरूरत महसूस करें तो वे बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।
वही मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान प्रखंड पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म संप्रदाय की भावना को आहत पहुंचाने वाला पोस्ट करने पर वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर टीम का भी गठन किया जा रहा है। जो विशेष तौर पर सोशल मीडिया, पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था से लेकर विसर्जन तक सक्रियता से काम करेगी।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रेम सिंह पिंटू, मुखिया कालो देवी, जितेंद्र सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, आशीष सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, रेलवे क्लब पूजा सचिव सचिव ऋषि राज, रणजीत सिंह, राणा राजदीप रिकी, राजेश कुमार, अमन गुप्ता, शुभम दुबे, प्रवीण कुमार, विकास कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह समेत काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।