Breaking :
||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार
Wednesday, April 24, 2024
चंदवालातेहार

काम दिलाने का झांसा देकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत के हुटार गांव में एक नाबालिक छात्रा को काम दिलाने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने चंदवा थाने में आवेदन देकर मानव तस्करी व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आवेदन में पीड़िता ने बताया है किहुटार गांव निवासी प्रसाद लोहरा 31 जुलाई की शाम मेरे घर आया और बनारस में काम दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी से कुछ नहीं बताना कपड़ा वगैरह लेकर आ जाना। वह उसके बातों में आ गयी और उसके साथ चली गयी।

पीड़िता ने आगे बताया है कि उस रात वह मुझे मंगरदाहा पुल के पास रखा और मेरे साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन यानी 1 अगस्त को वह बस से मुझे चंदवा पहुंचाया। उसी दिन टोरी स्टेशन पर वह मुझे एक मोबाइल दिया और बोला कि किसी को कुछ नहीं बताना नहीं तो जान से मार देंगे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पीड़िता ने बताया है कि मैं उसकी बातों से डर गयी और बीडी ट्रेन पकड़ कर बनारस जाने लगी। इसी बीच बनारस से किसी आदमी का फोन आया उसने कहा कि जब तुम बनारस पहुँचोगी तो बता देना। लेकिन गलती से वह काशी स्टेशन पर उतर गयी। अकेला पाकर वह रोने लगी तभी रेलवे पुलिस की नजर उस पर पड़ी।

पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने उसके परिजनों की इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उसके परिजन वहाँ पहुंचे और उसे घर लाया। इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता चंदवा थाने पहुँची और आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है। आवेदन में पीड़िता ने सुरक्षा मुहैया कराते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।