Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
नौकरी

पलामू जिले के समाज कल्याण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, वेतन 30000 तक, यहाँ करें अप्लाई

Palamu Job Vacancy 2022

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में एक ही जगह पर पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवं परामर्श, चिकित्सीय सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श, अस्थाई आश्रय इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है।

उपायुक्त कार्यालय, पलामू के समाज कल्याण शाखा के द्वारा जिले में भी इस योजना के अंतर्गत एक सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है। पलामू जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर में विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

क्रम संख्या 1 :-

पद का नाम – केंद्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिए)

कुल पद – 01

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में विधि में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव – किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था/परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव

वांछित कार्य अनुभव – किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था परियोजना में परामर्शदाता के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 30000 रूपए

क्रम संख्या 2 :-

पद का नाम – केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिए)

कुल पद – 03

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में विधि में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव – किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था/परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 20000 रूपए

क्रम संख्या 3 :-

पद का नामपरामर्शदाता (केवल महिलाओं के लिए)

कुल पद – 01

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/नैदानिक मनोविज्ञान (Clinical Psychology) में स्नातकोत्तर

आवश्यक कार्य अनुभव – राज्य स्तरीय इकाई/जिला स्तरीय क्लिनिक या किसी प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में परामर्शदाता/मनोचिकित्सक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 25000 रूपए

क्रम संख्या 4 :-

पद का नामइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वर्कर ( महिला/ पुरुष )

कुल पद – 01

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक।

आवश्यक कार्य अनुभव – राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय/गैर सरकारी संस्था या सूचना प्रौद्योगिकी आधारित संस्था में डाटा मैनेजमेंट/प्रोसेस डॉक्यूमेंटेशन/वेब बेस्ड रिर्पोटिंग फॉरमैट एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस विषयों पर कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 25000 रूपए

क्रम संख्या 5 :-

पद का नामबहुउद्देश्य सहायक (केवल महिलाओं के लिए)

कुल पद – 03

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण

आवश्यक कार्य अनुभव – सहायक अनुसेवक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 10000 रूपए

क्रम संख्या 6 :-

पद का नामसिक्योरिटी गार्ड ( महिला/ पुरुष )

कुल पद – 03

निर्धारित अहर्ता –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण

आवश्यक कार्य अनुभव – राज्य/जिला स्तर के सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव

समेकित मासिक परिलब्धि – 10000 रूपए

आवेदन हेतु निर्देश :-

आवेदन निम्न वेबसाइट पर ऑनलाइन समर्पित किये जा सकेंगे

https://recruitment.jharkhand.gov.in/

ऑनलाइन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों अनुभव प्रमाण पत्रों की पठनीय प्रतियां को अभिप्रमाणित कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है

कैसे करें आवेदन :-

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्टर करना है।

https://recruitment.jharkhand.gov.in/Home/Register

रजिस्टर करने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर जाकर लॉगिन लॉगिन करें।

https://recruitment.jharkhand.gov.in/Login

लॉगिन कर उचित जानकारी भरें और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें।

आवश्यक निर्देश :-

कार्य अनुभव के लिए नियोक्ता के द्वारा निर्गत एवं हस्ताक्षरित पत्र/प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

सेवाओं के लिए योगदान की तिथि से यह अनुबंध 1 वर्ष के लिए होगा तत्पश्चात सेवा अवधि का विस्तार प्रदाता के संतोषप्रद कार्य प्रदर्शन तथा योजना अंतर्गत कार्य की आवश्यकता के आधार पर की जाएगी।

व्यक्तिगत सेवा प्रदाता द्वारा ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2022 है।

अधिकतम उम्र सीमा :-

  1. अनारक्षित एवं कार्थिक कमजोर वर्ग – 35 वर्ष
  2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग – 37 वर्ष
  3. महिला अनारक्षित – 38 वर्ष
  4. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पुरुष एवं महिला – 40 वर्ष

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर विज्ञापन डाउनलोड करें :

https://recruitment.jharkhand.gov.in/Home/fileDownload/59

Palamu Job Vacancy 2022

Palamu Job Vacancy 2022

News Source – https://recruitment.jharkhand.gov.in/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *