लातेहार : 375 विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु 24 मार्च को भर्ती शिविर का आयोजन, यहाँ करें अप्लाई
Recruitment Camp Latehar
लातेहार जिले में झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा जिला नियोजनालय, लातेहार के तत्वाधान में नियुक्ति हेतु भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैंप में कुल 375 पदों पर नियुक्तियां होंगी। ये सारी नियुक्तियां निजी क्षेत्र में होंगी। 25 पदों को छोड़ कर लगभग सारी नियुक्तियां झारखंड राज्य में ही होंगी।
पदनाम :-
मीटर इंस्टालेशन, ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव , फील्ड सर्वेयर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर इत्यादि
वेतनमान :-
8000 रुपये – 15000 रुपये
चयन प्रक्रिया :-
सिर्फ इंटरव्यू
कैसे करें आवेदन :-
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे नियोजन निकटतम नियोजनालय में अथवा निम्न दिए गए वेबसाइट पर अपना निबंधन करा सकते हैं। जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उन को पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है ।
ऑनलाइन निबंधन लिंक –
https://rojgar.jharkhand.gov.in/register
or
http://jharkhandrojgar.nic.in/
इंटरव्यू का स्थान :-
जिला खेल स्टेडियम, लातेहार के सामने खुले मैदान में
इंटरव्यू की तारीख :-
24 मार्च 2022
समय :-
सुबह 10.30 बजे
उम्र सीमा :-
40 वर्ष
ज्यादा जानकारी के लिए लातेहार जिले की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें :
Recruitment Camp Latehar
इसे भी पढ़ें :- डीएवी स्कूलों में कुल 165 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन शुरू, डीएवी लातेहार में 9 रिक्तियां, यहाँ करें अप्लाई