Monday, January 13, 2025
नौकरीपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार जिले के स्वास्थ्य विभाग में कुल 24 पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया प्रारम्भ, देखें पूरी जानकारी

latehar job vacancy 2023 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति लातेहार के अधीन जिला स्तरीय संविदा आधारित कर्मियों के रिक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अनिवार्य योग्यता, मासिक परिलब्धि

चयन परीक्षा हेतु शुल्क –

₹400 , परंतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए ₹200 निर्धारित की गई है

चयन की प्रक्रिया –

अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक तकनीकी योग्यता / लिखित परीक्षा के प्राप्तांक / कार्य दक्षता की जांच / काउंसिलिंग / साक्षात्कार आदि जो भी लागू हो उसके आधार पर की जाएगी। मेधा सूची के निर्धारण में संशोधन का अधिकार जिला चयन समिति को सुरक्षित होगा।

प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि के आवेदकों को ₹400 तथा अनुसुचित जाति एवं जनजाति को ₹200 का डिमांड ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। डिमांड ड्राफ्ट ग्रामीण स्वास्थ्य सोसाइटी लातेहार के पद नाम से भुगतेय होंगे। निवेदन पत्र मात्र निबंध डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा ही स्वीकार होगा।

अनुबंध एक वर्ष के लिए मान्य होगा। अवश्यकता अनुसार इसे एक-एक साल में बढ़ाया जायेगा।

पदों का विवरण –

प्रकाशित विज्ञापन को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें –

https://cdn.s3waas.gov.in/s3ba2fd310dcaa8781a9a652a31baf3c68/uploads/2023/02/2023022890.pdf

उपर्युक्त दी गई जानकारी में त्रुटि होने पर नियुक्ति के लिए दिए गए विज्ञापन में दी गई जानकारी सही मानी जाएगी।

latehar job vacancy 2023