Breaking :
||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन
Thursday, April 25, 2024
झारखंड

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! लातेहार व बरवाडीह में किन-किन ट्रेनों का कब से हो रहा ठहराव, देखें समय-सारणी

धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों, बरवाडीह स्टेशन पर 02 जोड़ी एवं कोडरमा स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 10.10.2022 से प्रायौगिक तौर पर अगले छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।

दिनांक 10.10.2022 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 18.08 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 18.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 13.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 21.56 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 21.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 12.10.2022 से भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल -हावड़ा एक्सप्रेस 03.45 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 03.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 09.10.2022 से सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 00.32 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 00.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बनारस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 22.44 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 22.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.35 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 19.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 07.24 बजे लातेहार स्टेशन पहुंचेगी और 07.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 23.53 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 04.17 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 04.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 20.07 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 20.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 11.10.2022 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.35 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 06.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 08.10.2022 से गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 06.24 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 06.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

दिनांक 10.10.2022 से हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 04.25 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 04.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।