Wednesday, March 19, 2025
झारखंडरांचीलातेहार

लातेहार के विचाराधीन कैदी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रांची : विचाराधीन कैदी युगेश्वर यादव (52) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह लातेहार जिले का रहने वाला था। रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि कैदी की मौत गुरुवार की रात हो गयी। पोस्टमार्टम के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी देखरेख में पोस्टमार्टम होगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि बंदी आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य मामलों में जेल में बंद था। लातेहार जेल के डॉक्टर की अनुशंसा पर उसे विशेष इलाज के लिए 30 मई को रिम्स में भर्ती कराया गया था। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर मृतक के पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने का आग्रह किया है।

Latehar Latest News Today