गिरिडीह: अनियंत्रित पिकअप वैन पेड़ से टकराकर पलटी, तीन की मौत
गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुआ कोवाड़ मोड़ पर शनिवार की देर शाम एक मालवाहक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तीनों मृतकों के शवों को जेसीबी की मदद से पिकअप वैन से बाहर निकाला जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन में साबुन लदा था। वैन गिरिडीह से कोवाड़ होते हुए सरिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान पिकअप वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गयी। मृतकों और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मौके पर मौजूद है और कार्रवाई कर रही है।
Jharkhand Latest News Today