TSPC के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Ranchi TSPC Militants Arrested
रांची : राजधानी की बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तृति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर दिवाकर गंझु उर्फ प्रताप दस्ते के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में बादल गंझू और प्रिंस जयसवाल शामिल हैं। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो गोली, एक मोबाइल और एक राउटर बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी संगठन के एरिया कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप दस्ते के सक्रिय सदस्य बादल गंझू सहित दो उग्रवादी बुढमू थानान्तर्गत उमेडण्डा गांव के शिव मंदिर के पास आये हुए हैं तथा लेवी के लिए कुछ लोगों को शिव मंदिर के पास बुला रहे हैं। सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंची दोनों नक्सली मंदिर से उत्तर भागने लगे। दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ा गया बादल गंझू हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना, केरेडारी थाना एवं रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्रों में रंगदारी वसूलने, अवैध हथियार रखने एवं पुलिस बल पर हमला करने सहित कई मामलों में वांछित है। प्रिंस जायसवाल बुढ़मू थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में चाकू मारकर जख्मी कर लूटपाट करने एवं वर्ष 2023 में लूटपाट करने एवं लूट के सामान के साथ पकड़े जाने के कांड में आरोपी है।
Ranchi TSPC Militants Arrested