Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
चतराझारखंड

चतरा में दादा-पोते की संदिग्ध मौत, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

पुलिस ने चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के गोठाइ गांव के पास से संदिग्ध हालत में दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक आपस में दादा और पोते हैं। दादा का नाम सुरेश साहू और पोते का नाम सोनू कुमार है। मृतक दादा और पोता लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों मोटरसाइकिल पर जबरा गांव गए थे। सुरेश साहू की बेटी जबरा गांव में रहती है। बेटी से मिलने के बाद दामाद से मिलने की बारी आई। बगरा मोड़-लावालौंग के रास्ते में एक दामाद का होटल है। दादा और पोते ने होटल में नाश्ता किया और शाम करीब पांच बजे बाइक से लमटा गांव के लिए निकले। लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे। सुबह परिजनों को गोठाइ गांव के पास एक पेड़ के नीचे दोनों के शव मिलने की सूचना मिली।

इधर दादा-पोते की संदेहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और 25 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी से वार्ता के बाद जाम हटाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बारिश से बचने के लिए दादा-पोता पेड़ के पास खड़े रहे होंगे और इसी क्रम में वज्रपात हुई होगी। जिससे दोनों की मौत हो गई।

पूर्व अध्यक्ष अमित चौबे ने बताया कि सुरेश साहू एक साधारण व्यक्ति थे। उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। संभव है कि वज्रपात से दोनों की मौत हो गई हो। लेकिन चेहरे पर मारपीट के निशान थोड़ा संदेह पैदा कर रहे हैं।

सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।