Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रांची वासियों को जाम से मिलेगी राहत, मजबूत होगी यातायात व्यवस्था

आम जनों एवं दुकानदारों के सहयोग से ही ट्रैफिक की समस्या का होगा निदान : नौशाद आलम

रांची : झारखंड की राजधानी रांची शहर में लंबे समय से यातायात जाम की समस्या से लोग त्रस्त हैं। इतना ही नहीं, सभी चौक- चौराहों में घंटो जाम लगने से आमजन तो परेशान होते ही हैं। कई बार एंबुलेंस वाहन और स्कूल की बसें भी जाम में फंस जाती हैं। जिस कारण स्कूल बस में बैठे स्कूली बच्चे भी काफी परेशान होते हैं और घर के लोग भी परेशान होने लगते हैं।

वहीं विभिन्न चौक चौराहों में ट्रैफिक लाइट का खराब होना एवं बांये लाइन की व्यवस्था नहीं रहने से भी कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। कई बार यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पहल तो किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अब रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने यातायात पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभालने के तुरंत बाद यातायात व्यवस्था में न सिर्फ सुधार, बल्कि चौक चौराहों की सुंदरीकरण, वाहनों की सुरक्षा और आमजन को किस तरह से जाम से राहत मिले, इसको लेकर लगातार बैठके कर रहे हैं।

प्रभारी यातायात पुलिस अधीक्षक आम जनों एवं दुकानदारों से भी अपील की है कि वह भी इसमें सहयोग करें। इसके लिए उन्हें अपनी दुकान के बाहर जो सामान लगाकर रखते हैं, उसे समेट कर अपने दुकान के अंदर रखें, ताकि उनके दरवाजे तक ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल लेकर पहुंच सकें।

वहीं सभी थानेदारों को सख्त निर्देशित किया है कि बिना परमिट वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई करें। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलायें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट बांधकर ही गाड़ी चलायें नहीं तो सबका चालान कटेगा।

क्या कहते हैं एसपी

प्रभारी यातायात पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि नगर निगम और यातायात पुलिस के सामंजस्य से आमजन को राहत देने के लिए पहली बैठक नगर निगम के आयुक्त शशि रंजन के साथ की गयी है। निगम का जो दायित्व शहर के प्रति है, इसको लेकर बातें हुई, सहयोग देने पर सहमति बनी।

इस बैठक के बाद यातायात डीएसपी शहर जीतवाहन उरांव, ट्रैफिक डीएसपी 2 कपिंद्र उरांव, चारों यातायात थाना प्रभारी, लालपुर यातायात थाना प्रभारी अहमद अली, गोंदा यातायात थाना प्रभारी नीरज कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नवल प्रसाद, चुटिया यातायात थाना प्रभारी राधिका रमण मिंज, ट्रैफिक सर्जैंट रंजन प्रसाद एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर अंबुज के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर के सभी चौक, चौराहों का निरीक्षण करें।

कहां-कहां जाम की समस्या होती है, कहां की यातायात की लाइटें खराब है, चौक चौराहों में लगाई गई सीसीटीवी की क्या व्यवस्था है, ऑटो पार्किंग, कार पार्किंग की व्यवस्था कहां-कहां की गयी है। शहर के बीच मॉल, कॉन्प्लेक्स, दुकान, फुटपाथ, ठेला, खोमचा लगा रहता है। इस पर ध्यान देकर सूची तैयार करें। ताकि किसी को बिना किसी वजह परेशान किये बिना यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सके। बहुत जल्द ही इस पर तेजी के साथ अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि आमजन को जाम की समस्या से निजात मिल सके।

इस पर हो रहा है काम:

नौशाद आलम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सह यातायात एसपी, रांची की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय :

खराब बैरियर की मरम्मती, रंग-रोगन कराकर आवश्यकतानुसार चौराहों पर लगाने का निर्देश।

चौक-चौराहों एवं सड़क के किनारे लगने वाले ठेला-खोमचा, दूकान इत्यादि को नगर निगम, रांची से सामंजस्य स्थापित कर यातायात सुगम करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश।

सभी यातायात पोस्ट प्रभारी/थाना प्रभारी को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् विधि सम्मत चालान करने का निर्देश दिया गया है।

ट्रैफिक सिग्नल की पुनः समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश।

रांची यातायात के ट्रैफिक पोस्टों पर कारगर यातायात कर्मियों की ड्यूिटी लगाने के संदर्भ में विमर्श।

थाना में पुराने पड़े वाहनों की निलामी हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश।

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए

फ्लेक्सिबल बोलार्ड

स्पीड रिटारडर

बैटन लाईट

स्लाईडिंग बैरियर

रम्बल स्ट्रीप

कोनकेव मिरर के अलावा यातायात से संबंधित अन्य उपकरण यथाशीघ्र लगाने हेतु नगर आयुक्त से विमर्श किया गया।