Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
चतराझारखंड

चतरा में अफीम तस्कर गिरफ्तार, 39.500 किलो डोडा व बाइक बरामद

चतरा : जिले की लावालौंग थाना पुलिस ने तस्कर नरेश कुमार को डोडा समेत गिरफ्तार किया है। वह थाना क्षेत्र के सुलमा गांव टोला हरनाही का रहने वाला है। बोरा में 39.500 किलो डोडा व उसके पास से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक बाइक जब्त की है।

सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि चतरा एसपी को सूचना मिली थी कि लावलोंग थाना क्षेत्र के सुलमा गांव के हरनाही टोला में एक व्यक्ति बाइक में अवैध रूप से डोडा लोड कर जाने वाला है।

इस सूचना पर लावालौंग बीडीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रामाशीष शुक्ला, एएसआई नागेश्वर पंडित व सशस्त्र बल को शामिल कर एक छापेमारी दल गठित किया गया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो बोरी डोडा बरामद किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ लावालौंग थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Chatra Opium smuggler arrested