कार में जबरन बैठा कर नाबालिग से दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार
रांची : पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले का खुलासा कर दिया है। मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से सफेद रंग की हुंडई कार और पीड़िता के कपड़े भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन पांडे, आकाश कुमार, हर्ष कुमार, मयंक कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी धुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात पीड़िता पुरानी विधानसभा की ओर से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़झोपडी मोहल्ला स्थित अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में सफेद रंग की कार सवार पांच लोग सेक्टर टू मार्केट के पास आए और कार रोककर लड़की को कहा कि कहां जा रही हो। चलो तुम्हें घर छोड़ देते हैं।
ऐसा कह कर आरोपियों ने उसे अपनी कार में बैठ लिया। उसे रिंग रोड पर दलादली चौक के पास ले गए। कार को सड़क के किनारे खड़ा कर उक्त पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसी क्रम में रातू थाने की प्रभारी डीएसपी अंकिता राय पेट्रोलिंग वैन से रिंग रोड पहुंची। सड़क के किनारे काला शीशा लगी कार को देखकर शक हुआ। उन्होंने जवानों को जांच के लिए कार के पास भेजा। कार में आपत्तिजनक स्थित में पांच लड़कों के साथ नाबालिग लड़की देखी गई। पुलिस को देखकर लड़की फफक-फफक कर रोने लगी। पीड़िता ने डीएसपी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धुर्वा स्थित रिंग रोड से आरोपियों ने उसका अपहरण किया है। उसके साथ गैंगरेप भी किया है।
उक्त मामले की सूचना धुर्वा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर पहले धुर्वा थाना ले गई। आरोपियों ने गैंगरेप की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके बाद गुरूवार की सुबह सभी आरोपियों को रातू थाना थाना भेज दिया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जांच कराया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया। सभी आरोपी धुर्वा इलाके का रहने वाला है। आरोपियों में दो दूसरे राज्य के है जबकि तीन रांची के हैं। तीनों ही रांची के प्रतिष्ठित स्कूल-कॉलेज के छात्र हैं।
रांची नाबालिग से दुष्कर्म