Thursday, November 7, 2024
झारखंड

झारखण्ड के शिक्षा मंत्री का ऐलान – नियमित शिक्षक नियुक्ति में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा 25% आरक्षण

Kasturba Vidyalaya Jharkhand teachers

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज विधानसभा सत्र के दौरान कहा है कि कस्तूरबा विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों को पूर्णकालिक नियमित शिक्षकों की नियुक्ति में 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय बहुत अच्छा कार्य कर रही है। नियमित नियुक्ति में रोस्टर का पालन किया जाएगा। सरकार इसकी समीक्षा कर नियमों का पालन करेगी। हाल ही में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए उनके मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

कैसे उठा यह मामला :-

विधायक प्रदीप यादव ने सरकार से जानना चाहा कि झारखण्ड में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए 1,35,500 छात्राएं, 203 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय और 57 झारखंड आवासीय विद्यालय में लगातार कई वर्षों से बेहतर शिक्षा ले रहे हैं। उनका परिणाम भी अन्य विद्यालयों की तुलना में बेहतर है, लेकिन इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी अभी भी सरकारी विद्यालयों में आने के लिए बहुत कम मानदेय पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से को हरियाणा और अन्य राज्यों की तर्ज पर इन शिक्षकों को स्थायी करने की मांग की।

Kasturba Vidyalaya Jharkhand teachers