Thursday, November 7, 2024
झारखंड

बड़ी खबर: झारखंड में पंचायत चुनाव कराने को लेकर सरकार की हरी झंडी

Jharkhand Panchayat Election 2022

रांची : हेमंत सोरेन कैबिनेट ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार को 35 प्रस्तावों को मंजूरी दी. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. प्रस्ताव राज्यपाल और राज्य चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्राम सरकार पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही है. कार्यकारिणी समिति के माध्यम से जिले से लेकर गांव तक कार्य किया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं.

अब राज्य चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा. बताया जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत से चुनाव शुरू हो जाएंगे। ऐसे में पंचायत चुनाव के मैदान में कूदने वालों के लिए आने वाला एक महीना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उम्मीदवारों ने नवंबर-दिसंबर में जो तैयारियां शुरू की थीं, वही तैयारियां एक बार फिर शुरू होती नजर आएंगी. पंचायत चुनाव को सरकार ने हरी झंडी दे दी है।

Jharkhand Panchayat Election 2022

इसे भी पढ़ें :- झारखंड: विधानसभा सत्र के बाद पंचायत चुनाव कराने पर राजी सरकार, तारीखों के ऐलान का इंतजार