Sunday, October 13, 2024
झारखंड

दस लाख के इनामी माओवादी समेत 9 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jharkhand naxal news

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ कारगर करवाई की है, जिसमे 8 फरवरी से चलाए जा रहे ऑपरेशन डबल बुल अंतर्गत 9 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर बलराम उरांव, सब जोनल कमांडर दशरथ सिंह खेरवार, एरिया कमांडर मार्केश नगेसिया, शैलेश्वर उरांव, मुकेश कोरवा, वीरेन कोरवा, शेलेंद्र नगेसिया, संजय नगेसिया और शिला खेरवार का नाम शामिल है

झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए आईजी ऑपरेशन अमूल होमकर ने बताया कि इन 12 दिनों में 10 मुठभेड़ हुई कई लोग घायल हुए। बावजूद हमारे जवानों ने चुनौतियो को स्वीकारते हुए अपनी साहस का परिचय दिया है जो सराहनीय है। नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने एक इंसास राइफल, 315 बोर राइफल, एक अमेरिकी राइफल, एक पिस्टल, 1678 जिंदा गोलियां, 21 मैगजीन और कई अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी नक्सलियों की मांद में घुसकर अनेक बंकर एवं कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले आइईडी, आईईडी बनाने का सामग्री, राइफल, गोली, नक्सली साहित्य वर्दी, पिट्ठू, मोबाइल वायरलेस सेट एवं दैनिक उपयोगी की ढेर सारी वस्तुएं बरामद होने पर नक्सलियों को बड़ी क्षति और पुलिस को सफलता बताया है। साथ ही कहा कि इस सफलता से सुरक्षा बलों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा 15 लाख रू का इनाम घोषित भाकपा माओवादी उग्रवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू, जोनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव, सब जोनल कमांडर अर्थशास्त्र दस्ता सदस्यों के साथ लोहरदगा एवं लातेहार बॉक्साइट माइन्स में किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया।

इस दस्ता द्वारा विगत वर्ष धरधरिया में सीरीज आईईडी ब्लास्ट कर 11 सुरक्षाकर्मियों की हत्या, लुकुइया मोड़ में गश्ती दल पर हमला कर चार पुलिसकर्मियों की हत्या, माइंस में हमला कर 12 वाहनों में आग लगाने एवम हाल के दिनों में कुंजाम माइंस में 29 वाहनों को जलाकर नष्ट करने सहित कई गंभीर मामले शामिल रहे है।

Jharkhand naxal news