Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश

रांची : झारखंड हाई कोर्ट ने सोमवार को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। हाई कोर्ट ने इस मामले में जेल आईजी को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता को सरकार से निर्देश लेने का निर्देश दिया है। धनबाद जेल में हत्या से जुड़ी खबर पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की बेंच करेगी। सोमवार को राज्य सरकार की ओर से वकील पीयूष चित्रेश ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है।

धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वह पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद था। सूचना मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी जेल पहुंचे और जांच शुरू की। जेल के अंदर शूटर अमन सिंह को तीन गोलियां मारी गयीं।

गौरतलब है कि जिले के व्यवसायियों, उद्योगपतियों व अन्य व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने के आरोपी अमन सिंह को सजा दिलाने में धनबाद पुलिस एक बार फिर विफल रही। धनबाद पुलिस एक बार फिर कोर्ट में अमन सिंह के खिलाफ आरोप साबित करने में सफल नहीं रही, जिसके कारण कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। इससे पहले भी कई मामलों में पुलिस अमन सिंह के खिलाफ कोर्ट में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी थी, जिसके कारण कई मामलों में अमन सिंह बरी हो गया था।