Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
झारखंड

गुमला: गोलीबारी की घटना में घायल पूर्व JJMP उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, AK-56 समेत कई सामान बरामद

गुमला : जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर गुमला पुलिस ने सोमवार की शाम गोलीबारी की घटना में घायल जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के पूर्व सक्रिय सदस्य अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर उर्फ़ अमरजीत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की चैनपुर थाना क्षेत्र के जनावल एवं नवाटोली के बीच अज्ञात अपराधियों के द्वारा जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के पूर्व सक्रिय सदस्य अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर अपनी पत्नी नेहा नीति कुजूर एवं दो छोटे बच्चों के साथ नवाटोली से जनावल गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी क्रम में गोलीबारी की घटना की गई है।

जिसमें अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर जख्मी हालत में भाग जबकि उसकी पत्नी व एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम अपराधियों की घेराबंदी करते हुए छापामारी शुरू की। छापामारी के क्रम में मंगलवार की सुबह जनावल व नवाटोली के बीच कंचन मोड़ के पास एक महिला एवं एक बच्ची का शव सड़क के नीचे से बरामद किया गया।

इसी बीच आसपास के उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर मृतका का नाम नेहा नीति लकड़ा पति अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर जबकि मृत बच्ची का नाम अनन्या लकड़ा उम्र करीब 3 वर्ष बताया गया।

साथ ही सूचना मिली कि इस गोलीबारी की घटना में घायल अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर भागकर ग्राम जनावल नवाटोली में अपना इलाज करा रहा है। इस पर गठित टीम के कुछ सदस्य द्वारा नवाटोली जाकर जख्मी अशोक लकड़ा उर्फ़ अमर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अमर ने बताया कि वह पूर्व में जेजेएमपी संगठन का सक्रिय सदस्य था। वर्तमान में अन्य चार-पांच सदस्यों के साथ मिलकर अलग अपराधिक संगठन बनाए हुए है।

गिरफ्तार अमर की निशानदेही पर ग्राम जनावल में पुआल के मचान पर छिपा कर रखे AK-56 रायफल, कारतूस, बिंडोलिया आदि बरामद किया गया। अशोक उर्फ़ अमर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया।