Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

जमीन घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ायी न्यायिक हिरासत अवधि

रांची : पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने गुरुवार को बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय एवं इरसाद अख्तर की न्यायिक हिरासत अवधि 13 जून तक बढ़ा दी है। अगली पेशी 13 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जायेगी।

गौरतलब है कि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Jharkhand Land Scam News