Tuesday, March 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखण्ड : इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे दो युवक

Fire in electric scooty

बोकारो : देश के कई कोनों से इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लगने की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक वाकया रविवार को झारखंड के बोकारो में हुआ. जहां अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई और धमाका होने लगा। स्कूटी सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी.

इसे भी पढ़ें :- LATEHAR BREAKING: बड़ा रेल हादसा टला, पहाड़ के टुकड़े पटरी पर गिरे

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटी का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले लोगों की चिंता बढ़ाने वाली खबर है।

जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 3 में दो युवक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जा रहे थे. अचानक स्कूटी में आग लग गई. स्कूटी से उतरकर दोनों युवक अलग हो गए। देखते ही देखते स्कूटी में पूरी तरह से आग लग गई और बैटरी फटने से विस्फोट हो गया।

इसे भी पढ़ें :- पलामू: स्कूल के प्राचार्य व चपरासी में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

आग लगने का कारण बैटरी बताया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि गर्मी के दिनों में बैटरी अपने ताप क्षमता से ज्यादा गर्म होती है। ताकि बैटरी में आग लगे। इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनियों को बैटरी इस तरह बनानी होगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Fire in electric scooty