धनबाद में रिश्ता हुआ शर्मसार, चाचा ने भतीजी से की शादी, विरोध के बाद पहुंचे थाने
Dhanbad weird marriage news
धनबाद : कलियुगी चाचा ने रिश्ते को शर्मसार कर अपनी ही भतीजी से शादी कर ली है। मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि सरायढेला थाने के लोहार कुल्ली निवासी चाचा सुमित मंडल ने धनबाद के खंडेश्वरी मंदिर में अपनी भतीजी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शादी के बाद सुमित ने एक दिन के मैरिज सर्टिफिकेट यानी कोर्ट से बांड के आधार पर शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों ने महिला थाने में सरेंडर कर साथ रहने की गुहार लगाई है।
महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चाचा-भतीजी दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पिछले कई महीनों से चल रहा था। हालांकि घर वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
इसी बीच मंगलवार को दोनों ने घर से भागकर खडेश्वरी मंदिर में शादी कर ली। बुधवार को मंडल परिवार के चाचा-भतीजी दंपत्ति के घर पहुंचे तो परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया और मारपीट हो गई। तब चाचा-भतीजी महिला थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई।
Image source – file photo
Dhanbad weird marriage news