Sunday, February 16, 2025
झारखंड

6th JPSC Final Result – संशोधित मेरिट लिस्ट जारी, 60 अभ्यर्थियों की गयी नौकरी

6th JPSC Final Result

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने शुक्रवार को छठी सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पूर्व के जारी 326 सफल उम्मीदवारों के परिणाम में से 60 उम्मीदवारों को नई मेरिट सूची से बाहर कर दिया गया है, जबकि 60 नए उम्मीदवार इस मेरिट सूची में शामिल हुए हैं। आयोग द्वारा पूर्व में की गई अनुशंसा के आलोक में सभी 326 उम्मीदवार विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं और अपना वेतन भी ले रहे हैं। अब इस नई मेरिट लिस्ट के आने के बाद 60 उम्मीदवारों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

नई मेधा सूची के आधार पर टॉपर :-

नई मेरिट लिस्ट के आधार पर अशोक कुमार भारती प्रशासनिक सेवा में टॉपर बने हैं, जबकि सुमन गुप्ता पहले की मेरिट लिस्ट में टॉपर थीं। नई लिस्ट में सुमन दूसरे नंबर पर रहीं। आयोग ने नई मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। झारखंड प्रशासनिक सेवा में दृष्टिबाधित कोटा में अनारक्षित का कट ऑफ अंक 513 हो गया है, जबकि लोकोमोटिव डिसएबिलिटी कोटा में ईबीसी वन का कट ऑफ अंक 499 हो गया है।

प्रशासनिक सेवा : अशोक भारती

पुलिस सेवा : अंकिता राय

सूचना सेवा : अंजना भारती

वित्त सेवा : संगीत घोष

जानकारी के मुताबिक आयोग द्वारा नई मेरिट लिस्ट जारी करने और उसकी अनुशंसा कार्मिक विभाग को भेजे जाने के बाद विभाग को पूरी प्रक्रिया फिर से करनी होगी. कई उम्मीदवारों की सेवा में भी बदलाव किया गया है। इन अभ्यर्थियों को दोबारा पेपर चेक कर नए सिरे से पोस्टिंग कर प्रशिक्षण लेना होगा।

6th JPSC Final Result