Wednesday, February 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड के 4 IAS अधिकारियों का तबादला, JPSC के सचिव का भी हुआ ट्रांसफर

Jharkhand IAS Transfer 2024

रांची : राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों का तबादला किया है। जेपीएससी के सचिव पद पर पदस्थापित चंद्र किशोर उरांव को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नागरिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने मंगलवार रात अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित अक्षय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जेपीएससी के सचिव, साहिबगंज के समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक सुनील कुमार सिंह को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का अपर सचिव, खूंटी के उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह को अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग रांची का निदेशक बनाया गया है। सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ पेंशन एवं लेखा निदेशालय, वित्त विभाग रांची के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Jharkhand IAS Transfer 2024