Breaking :
||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
Saturday, September 30, 2023
मनोरंजन

शादी के बंधन में बंधे रणबीर और आलिया, तस्वीरें आईं सामने

मुंबई : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे अहम पल आ गया है। आलिया भट्ट बनीं उनकी क्रश रणबीर की दुल्हनिया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुंबई के पाली हिल हाउस ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में शादी के बंधन में बंध गए। पंजाबी रीति-रिवाजों के मुताबिक शाम से पहले ही शादी संपन्न हो गई। लेकिन अब इस कपल की शादी की फोटो सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के इस वीडियो के राइट्स एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को करीब 100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।

आलिया-रणबीर की शादी के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों दूल्हा-दुल्हन के वेश में परफेक्ट कपल लग रहे हैं। पिछले दिनों रणबीर और आलिया की एक साथ तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन शादी की तस्वीर सबसे खास है। शादी की एक तस्वीर में आलिया के क्रश रणबीर उन्हें किस कर रहे हैं। शादी के दौरान आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ है। उनका हेयरस्टाइल भी अलग है। आलिया ने बॉलीवुड की दूसरी दुल्हनों से अलग हेयरस्टाइल रखा था।

इससे पहले दिन में, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी के बंधन में बंध गए। डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय, जोड़े ने अपने पाली हिल स्थित घर, वास्तु अपार्टमेंट में पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए। रणबीर-आलिया की शादी की रस्में वास्तु अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर संपन्न हुईं।

8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन

आपको बता दें कि आलिया इस बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर और रणबीर कपूर 7वें फ्लोर पर रहते हैं। शादी से पहले हल्दी, चूड़ा समारोह और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में निभाई गईं। शादी समारोह में सिर्फ परिवार वाले और दोनों के बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे। चर्चा यह है कि यह जोड़ा जल्द ही बाहर आएगा और मीडिया के सामने अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति बनाएगा और फिर दोनों भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे।