Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Wednesday, December 6, 2023
चतरा

चतरा में TPC का सब-जोनल कमांडर गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद

चतरा : पुलिस ने TPC के सब-जोनल कमांडर रवि जी उर्फ ​​रोहित जी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया उग्रवादी चतरा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के बहार गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उग्रवादी के पास से लोडेड कार्बाइन, बुलेट समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के अन्नागड़ा जंगल में टीपीसी के उग्रवादी लेवी वसूली को लेकर बैठक कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम अन्नागडा स्थित जंगल में पहुंची और एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादी रवि जी उर्फ ​​रोहित के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने उग्रवादी रवि जी उर्फ ​​रोहित के इशारे पर अन्नागड़ा जंगल में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में हथियार, IED बनाने के सामान व विस्फोटक जब्त किए हैं।

जिसमें दो कारबाईन, 25 गोली, बैरल बनाने वाली लोहे की पाइप, खाली मैगजीन, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर वायर के अलावा IED बनाने का सामान व विस्फोटक बरामद किये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *