चतरा : घटना जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के हलमाता गांव की है। ग्रामीण अखिलेश यादव का अपने बड़े भाई मिथिलेश यादव और भाभी सुनैना देवी से झगड़ा हो गया। इसी बीच छोटे भाई अखिलेश ने उन दोनों पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में मिथलेश और उनकी पत्नी घायल हो गए।
दोनों को घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया।