Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

latehar news suicide

हरिओम प्रसाद/लातेहार

लातेहार : सदर प्रखंड थाना क्षेत्र के ठाकुरपारा गांव में सोमवार की रात आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक की पहचान अमरेश प्रसाद (40वर्ष) पिता स्वर्गीय गिरधारी साव के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि रात में पूरा परिवार खाना पीना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात्रि लगभग 11:00 बजे अमरेश प्रसाद उठकर सीढ़ी की सहायता से फांसी लगाने को लेकर कमरे में प्रवेश किया। इस बीच उनकी मां और पत्नी कुछ समझ पाते युवक ने फांसी लगा ली थी।

परिजनों ने आगे बताया कि अमरेश प्रसाद पिछले दो-तीन सालों से निजी कंपनी और महिला समूह से लाखों रुपए की लोन लिया था। जिसको चुका पाने में उसे काफी परेशानी हो रही थी।

आये दिन लोन को लेकर वह तनाव में रहता था। मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चे छोड़ गया है।

घटना से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे बोले जाने तक घटना की जानकारी परिजनों ने लातेहार सदर थाने को दे दी है।

latehar news suicide

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar