बारियातू: अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल
bariyatu latehar accident news
बारियातू /संजय राम
लातेहार : बारियातू प्रखंड के टोटी पंचायत अंतर्गत इटके रोड में अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटके निवासी देवलाल उरांव का पुत्र रविंद्र उरांव (16) अपने निजी काम से इटके रोड होते हुए पैदल जा रहा था। इसी बीच इटके बस्ती के पास तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़ा।
घटना के बाद घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
bariyatu latehar accident news