लातेहार : बालूमाथ के पिंडारकोम गांव का युवक पिछले 27 दिनों से लापता, मदद की गुहार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव से सुनील कुमार यादव (25) पिता श्लोक यादव पिछले 27 दिनों से लापता है। इस संबंध में परिजनों ने बालूमाथ थाने में मामला दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाईं है।
सुनील के परिजनों ने बताया कि विगत 29 नवंबर को वह बालूमाथ से गुजरात के अहमदाबाद के लिए निकला था। इस दौरान वह छायाक्लप रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा और इसी बीच ट्रेन खुल गई। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है।
हालांकि परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिस कारण परिजन काफी परेशान हैं।
इधर, बालूमाथ थाना पुलिस परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।