पलामू: तेज रफ़्तार कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
पलामू : किशनपुर-तरहसी मुख्य मार्ग पर पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा में फोर व्हीलर वेगनार वाहन एवं स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में शुक्रवार शाम जोरदार टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि फोर व्हीलर गाड़ी तरहसी की ओर से आ रही थीं, ज़बकि मोटरसाइकिल सवार किशुनपुर की ओर से जा रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार पड़वा के वनखेता निवासी सदन मेहता उम्र 25 वर्ष एवं अरेदाना निवासी विकेश भुइयां उम्र 21 वर्ष बताये जा रहे है, जिसमें विकेश भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे किशनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज ने दल बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया एवं दोनों वाहनों को जब्त कर ओपी ले गये। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया। वहीं फोर व्हीलर लोइंगा का बताया जा रहा है।
Palamu Accident News Today