Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार: डायनामाइट की चपेट में आने से युवक की मौत, मनिका का था रहने वाला, जांच में जुटी पुलिस

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र के कोरवाटोली गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां 25 वर्षीय युवक की डायनामाइट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु गांव निवासी चलितर सिंह पिता कामेश्वर सिंह के रूप में हुई है।

मृतका की सास रामकली देवी ने बताया कि चलितर सिंह यहां 15-20 दिन से रह रहा था। इस बीच शनिवार को वह डायनामाइट और मोबाइल की बैटरी से कुछ कर रहा था। तभी जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रामकली देवी ने बताया कि विस्फोट उसके मुंह के अंदर हुआ। इसलिए उसका इलाज कराने का भी समय नहीं मिला और उसकी मौत हो गयी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक को डायनामाइट कहां से मिला। पुलिस ने मौके से एक और डायनामाइट बरामद किया है। जिसे पुलिस अपने साथ ले गयी है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कोरवाटोली पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकर बताते है कि डायनामाइट का उपयोग कोयले और पत्थर की खदानों में किया जाता है। कोयले और पत्थर की खदानों को डायनामाइट से उड़ाया जाता है।