Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में बाइक की टक्कर से महिला घायल समेत तीन खबरें

लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू रोड पर कलकलिया गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दिरीदाग गांव निवासी रवि नायक की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है।

परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. संजय सिद्धार्थ ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला देर शाम कलकलिया गांव से कुछ जरूरी काम निपटाकर पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर व अंदरूनी चोटें आयी हैं।

Balumath Latehar Latest News

लातेहार : सोमवार को बालूमाथ थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी तृप्ति विजय कुजूर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गठित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष समेत समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक के दौरान दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों ने पूजा के दौरान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में नो इंट्री लगाने, बालूमाथ थाना चौक पर 12 वर्षों से बंद पड़े हाई मास्क लाइट को दुरुस्त करने के साथ ही सड़कों पर बह रहे नाले के पानी को रोकने की मांग की। इसी तरह की मांग कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों ने भी की।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने पूजा समितियों से पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने को कहा और इस दौरान उपद्रवियों पर विशेष नजर रखने को कहा। इसके साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने पूजा के दौरान प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस से विशेष गश्ती करने की अपील की। ​​

अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर ने उपस्थित लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने को कहा। उन्होंने सभी से किसी के बहकावे में न आने और शांति, भाईचारा व सौहार्द के वातावरण में दुर्गा पूजा उत्सव मनाने की अपील की। ​​इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों से डीजे का प्रयोग न करने को कहा।

मौके पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर दुबे, उमेश कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद सलीम खान, मुख्तार अंसारी, रवि कुमार सिंह, पूजा समिति के रवि प्रकाश संतोष यादव, पप्पू चौबे, रमेश साहू, मोहम्मद इमरान, जितेंद्र साहू, त्रिवेणी साहू, अखिलेश गुप्ता, रवि रजक, अशोक कुमार साहू, मंगू सिंह, मोहम्मद नौशाद, शैलेश कुमार सिंह, गंगेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Balumath Latehar Latest News

लातेहार: बालूमाथ स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान व एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत एनसीसी कैडेटों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उपस्थित 70 कैडेटों ने अपने-अपने परिसर में साफ-सफाई की और मां के नाम एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

मौके पर उपस्थित एनसीसी पदाधिकारी मोहम्मद वशी इमाम ने स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि स्वच्छ रहने से लोग स्वस्थ रहते हैं। प्राचार्या रूबी बानो ने स्वच्छता से संबंधित कई संदेश दिया। हमेशा स्वच्छ रहने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की इस पहल की सराहना की। मौके पर शिक्षक पंकज कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया तथा एनसीसी कैडेटों को जीवन में आने वाली कई बातों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता रैली निकाली तथा लोगों से स्वच्छ रहने की अपील की।

इस अवसर पर वरिष्ठ एनसीसी कैडेट प्रेम पासवान, सुमित सोनी, अमन सिंह, संध्या कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News