लातेहार: चेटर गांव से तीन बच्चों के साथ महिला लापता, पति ने थाने में आवेदन देकर ढूंढने की लगायी गुहार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा पंचायत अंतर्गत चेटर गांव निवासी संतोष कुमार गंझू ने बालूमाथ थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी दी है। इस संबंध में संतोष गंझू ने बताया कि मेरी पत्नी हिरवा देवी उम्र 45 वर्ष अपने घर से 30 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे तीन बच्चे सोनी कुमारी उम्र 15 वर्ष, सुमित कुमार गंझू 13 वर्ष, बिंदिया कुमारी 9 वर्ष के साथ बालूमाथ में लगे मेला में सामान की खरीदारी के साथ ही अन्य काम से बालूमाथ आयी थी। लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी है।
इस मामले को लेकर हम लोगों ने अपने सगे संबंधियों के साथ ही रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसको लेकर हमने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर स्थानीय पुलिस से पत्नी सहित अपने तीनों बच्चों की खोजबीन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को उनकी पत्नी और बच्चे के बारे में पता हो तो मोबाइल नंबर 9523118390 पर संपर्क कर सूचित कर सकते हैं।
Balumath Latehar Latest News