महिला चार बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार
रामगढ़: शहर के नई सराय में 33 वर्षीय महिला चार बच्चों के साथ प्रेमी के साथ फरार हो गयी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पत्नी और बच्चों की तलाश में भटकता पति रामगढ़ थाने पहुंचा। घटना 30 दिसंबर 2024 की है।
बताया जाता है कि मूल रूप से बिहार राज्य के नवादा जिला अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी शहाबुद्दीन पत्नी रूबी खातून, 10 वर्षीय बेटी जैनब परवीन, 9 वर्षीय बेटी आफिया परवीन, 7 वर्षीय बेटा मोहम्मद जफर और 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद जैद के साथ नई सराय बस्ती में किराये के मकान में रह रहा था। जिस मकान में वह रहता था, उसमें आजम खान भी किरायेदार था। शहाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि आजम खान ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ ले गया।
शहाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह पहले रामगढ़ स्थित बिहार फाउंड्री प्लांट में काम करता था। वहां नौकरी छूटने पर गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में नौकरी मिल गयी। गाजियाबाद में काम करने गया तो आजम खान उसकी पत्नी रूबी खातून से अक्सर मिलने लगा। शहाबुद्दीन ने जब इस पर आपत्ति जतायी तो दोनों ने मिलना बंद कर दिया, लेकिन फोन पर बात होती रही। कई बार शहाबुद्दीन ने अपनी पत्नी को आजम खान से बात करते हुए पकड़ भी लिया।
शहाबुद्दीन ने आखिरी बार 29 दिसंबर 2024 को अपनी पत्नी रूबी से बात की थी। उसने रूबी से कहा था कि वह एक जनवरी को उससे मिलने रामगढ़ आयेगा। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि न तो उसकी पत्नी और न ही चारों बच्चे वहां हैं। उसने मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि 30 दिसंबर को उसकी पत्नी और चारों बच्चे आजम खान के साथ चले गये हैं। शहाबुद्दीन ने अपने मूल घर और ससुराल में भी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। अब रामगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Ramgarh Latest News Today