वी फॉर चेंज संस्था ने शुरू किया नए-पुराने कपड़े इकट्ठा करने का अभियान, जरूरतमंदों में किया जाएगा वितरण
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े व अन्य जरूरत के कपड़ों के वितरण करने को लेकर प्रखंड के युवाओं के द्वारा गठित वी फ़ॉर चेंज संस्था के द्वारा गर्म नए व पुराने कपड़ों को संग्रह करने का अभियान शुरू किया गया।
जिसके तहत संस्था के साहिल कुमार बादल, शुभम शर्मा, आंचल कुमारी, हिमांशु शेखर, कमल नयन, अनुजा कुजुर समेत अन्य सदस्यों द्वारा बुधवार से रेलवे कॉलोनी के रेलवे कल्ब, बाबा चौक को कपड़ो के सग्रह का केंद्र बनाया गया है। जिसकी शुरुआत रेलवे को लोको पायलट अमरेंद्र कुमार, रेलवे कॉलोनी के युवा समाजसेवी दीपक राज दीपू समेत कई अन्य लोगों के द्वारा गर्म कपड़ों के साथ-साथ कई जरूरत के कपड़ों को संस्था को दान दिया।

संस्था के साहिल कुमार बादल ने बताया कि संस्था के द्वारा शुरू किए गए अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे क्षेत्र के उन जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाना है, जो आर्थिक तंगी के कारण इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों के साथ-साथ अन्य कपड़ों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। जिसको लेकर संस्था के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोगों से अपील की जा रही हैं, जिनके घरों में पुराने कपड़ों के साथ-साथ नए कपड़े अनुपयोगी तौर पर रखे रहते हैं। वैसे कपडे संस्था को दान करें ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके।
बताया कि एक सप्ताह में कपड़ों का संग्रह करने के बाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में जाकर ग्रामीणों के बीच कपड़ों का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान मौके पर विवेक कुमार पासवान, पवन शर्मा, साहिल सिंह, सागर कुमार रसगुल्ला, सूरज मेहरा, खुर्शीद खान, गोलू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।