Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन पर लापरवाही बरतने का आरोप, कार्रवाई की मांग

बारियातू/संजय राम

लातेहार : झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बारियातू के अध्यक्ष आनंद उरांव ने विद्यालय के वार्डन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

अध्यक्ष आनंद ने प्रखंड प्रमुख महावीर उरांव को लिखित आवेदन देकर बताया कि मैं 23 दिसंबर गुरुवार को विद्यालय पहुंचा तो वार्डन सहित एक भी शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित नही थी। गुरुवार से ही विद्यालय एक सप्ताह के लिए बंद हो रहा था, जिस कारण विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं अपने घर जाने की तैयारी में थीं। लेकिन वार्डन सहित कोई शिक्षिका नही रहने से छात्राएं काफी परेशानी थी। विद्यालय में उनकी देख-रेख करने वाला भी कोई नही था।

आवेदन में आगे बताया गया है कि पूर्व में भी वार्डन इस तरह की लापरवाही करती रही हैं। जिसकी सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी दी गई है, फिर न तो कोई करवाई की गई है न ही कोई सुधार हुआ है। विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की भी कमी है।

विद्यालय के अध्यक्ष सहित अन्य अभिभावकों ने वार्डन सहित अन्य शिक्षिकाओं की शिक्षण कार्य शैली में सुधार लाने या स्थानांतरण करने की मांग किया है।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख महावीर उरांव ने कहा कि विद्यालय के अध्यक्ष सहित अन्य अभिभावकों ने दूरभाष पर जानकारी दिया कि विद्यालय से वार्डन सहित अन्य शिक्षिका गायब है। इस सूचना पर जब मैं विद्यालय पहुंचा तो वार्डन सहित कोई शिक्षिका को भी उपस्थित नही थी, जो इनकी लापरवाही को दर्शाता है। लिखित आवेदन मिला है कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

आवेदन देने वालो में मुख्य रूप से रामचंद्र गंझू, पंकज कुमार यादव, धनेश्वर कुजूर, प्रमोद राम, नरेश उरांव, रामजतन पंडित, बसंती देवी, अमीर गंझू सहित अन्य अभिभावक शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *